Haryana

हिसार बार चुनाव की तैयारियां जोरों पर, वोटर लिस्ट चस्पाई

बार एसोसिएशन हिसार के चुनाव बारे बैठक करते चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी।

सदस्यों से एक फरवरी तक मांगी गई आपत्ति

हिसार, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन चुनाव के लिए चुनाव

कमेटी की बैठक चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बार के सह

चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राजेश वर्मा, रामसिंह सोढ़ी, शीतल शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग

भारद्वाज व नवनीत चहल मौजूद रहे।

चुनाव अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने बुधवार को बताया कि बार एसोसिएशन

हिसार द्वारा सालाना चुनाव के लिए बार कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा की ओर से मिले निर्देशानुसार

हिसार बार द्वारा कुल 2266 अधिवक्ताओं की लिस्ट बार कॉउंसिल को भेज दी गई है। इनमें

346 महिला अधिवक्ता एवं 1920 पुरुष अधिवक्ता शामिल है। भेजी गई वोटर लिस्ट को बार एसोसिएशन

हिसार के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दिया गया है। बार कौंसिल के निर्देशों के अनुसार अधिवक्ता

वोटर लिस्ट से संबधित अपनी आपत्ति एक फरवरी तक बार कौंसिल में ईमेल से भेज सकते है।

इसके बाद 07 फ़रवरी को बार कौंसिल द्वारा लिस्ट को सुनिश्चित कर दिया जाएगा। उसी लिस्ट

पर आगे 28 फ़रवरी को चुनाव करवाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top