Uttar Pradesh

 जाैनपुर जिला प्रशासन ने नेपाल से महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को  रोका 

सिविल में श्रद्धालु

जौनपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । नेपाल से स्नान के लिए महाकुम्भनगर (प्रयागराज) जा रहे श्रद्धालुओं को अधिक भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार को मुंगराबादशाहपुर के सतहरिया क्षेत्र में रोक लिया। यहां पर श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन की ओर से नाश्ता, खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि श्रद्धालुओं को लंच पैकेट, बिस्कुट, भोजन, पेयजल आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन सक्रिय रहकर यह सुनिश्चित कर रहा है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। नेपाल से महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे चार बसों में सवार दो सौ श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन ने शिविर में रोका हैं। 24 घंटे बाद प्रशासन के आदेश के बाद श्रद्धालु कुम्भ के लिए होंगे रवाना।

नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशाषी अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर जौनपुर के अमरावती चौराहे के पास शिविर में नेपाल से आए हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए रहने खाने, शौचालय की व्यवस्था गई है।

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top