Uttrakhand

चमाेली जिले के कई गांवाें में आज भी नहीं बजती माेबाइल की घंटी 

गोपेश्वर में संचार विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए डीएम।

-जिलाधिकारी ने संचार विहिन गांवाें काे सुविधा से जाेड़ने के दिए निर्देश

गोपेश्वर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने बुधवार को चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सेवा विस्तार के लिए दूर संचार निगम की ओर से किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया तहसील व विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाकर विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करें और संचार विहिन क्षेत्रों को नेटवर्क सुविधा से जाेड़े।

जिलाधिकारी ने दूर संचार निगम के अधिकारियों की सुस्त कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में प्रस्तावित मोबाइल टावर लगाने और संचार सेवा का विस्तारीकरण कार्यो में तेजी लाए। संचार विहिन पिंडवाली गांव में भी शीघ्र संचार सेवा शुरू करें। निजी संचार कंपनी जिओ को कलगोठ में स्थापित टावर से दूरस्थ डुमक गांव को भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में बीएसएनएल के जेटीओ लोकेश पुरोहित ने बताया कि नीती घाटी के गरपक गांव में बर्फ पिघलने के बाद मोबाइल टावर स्थापित करने के लिए सर्वेक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशोली ब्लॉक के अनसूया में मोबाइल टावर स्थापित करने की प्रक्रिया के तहत जल्द सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 23 नए बीएसएनएल टावर का संचालन शुरु कर दिया गया है और 14 टावरों के संचालन के लिए कार्यवाही गतिमान है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, बीएसएनएल के जेटीओ विनय भट्ट आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top