CRIME

गो तस्कर की पुलिस से मुठभेड़, दरोगा के सीने में मारी गोली

पुलिस की मुठभेड़ में घायल आरोपित गौतस्कर

कानपुर, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । महाराजपुर में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहे गो तस्कर की मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। आरोपित ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। एक गोली दरोगा की छाती पर जा लगी। हालांकि बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से उन्हें किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। इसके जवाब में पुलिस ने शातिर को दौड़ाकर उसके पैर पर गोली मार दी। घटना में घायल हुए शातिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि देर रात मिली एक सूचना पर सरसौल रेलवे स्टेशन के पास पुल के नीचे गोवंश की हत्या व तस्करी में फरार चल रहे मुख्य आरोपित को पुलिस टीम ने घेर लिया। पुलिस को अपनी ओर आता देख उसने फायर झोंक दिया। एक गोली सीधे जाकर दरोगा की छाती पर लगी। हालांकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनकर रखी थी। इससे उनकी जान बच गयी। पुलिस ने आत्मरक्षा में आरोपित के दाहिने पैर पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान सरवाती मोहल्ला थाना जहानाबाद जिला फतेहपुर के रहने वाले माजिद के रूप में हुई। आरोपित पर पूर्व में कानपुर और उसके आस-पास के कई जिलों में गोहत्या और पशु तस्करी समेत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित के पास से अवैध तमंचा, कारतूस और पशुओं की चोरी और गोवंश को लाने ले जाने में प्रगोग होने वाले पिकअप को भी बरामद किया है। हालांकि शातिर को उपचार के लिए सीएचसी सरसौल में भर्ती करवाया है। उसके गैंग के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। बुधवार को जेल न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top