Uttar Pradesh

वाराणसी: महाकुम्भ के पलट प्रवाह को देख नगर निगम ने स्थापित किए मानचित्र

शहर में लगा मानचित्र

—पांच प्रमुख स्थानों पर मानचित्र से श्रद्धालुओं को नजदीकी निःशुल्क आश्रय स्थल एवं शौचालय की जानकारी मिल रही

वाराणसी, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । मौनी अमावस्या पर्व पर बुधवार को प्रयागराज महाकुम्भ में पुण्य की डुबकी लगाने के बाद लाखों श्रद्धालुओं के काशी में अनवरत पलट प्रवाह को देख वाराणसी नगर निगम ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में मानचित्र स्थापित किया है।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर नगर निगम प्रशासन ने शहर के पॉच स्थानों पर मानचित्र लगाया है। मानचित्र लहुराबीर चौराहा, मैदागिन चौराहा, कालभैरव चौराहा, भेलूपुर चौराहा, गोदौलिया चौराहा तथा दशाश्वमेध घाट के पास चितरंजन पार्क के पास लगाया गया है। इससे कोई भी नागरिक या श्रद्धालु आसानी से शेल्टर होम या शौचालय तक पहुंच सकता है। अफसरों के अनुसार काशी आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा तथा उन्हें ठहरने के लिए निःशुल्क आश्रय स्थल एवं नजदीकी शौचालय के जगह को मानचित्र पर दर्शाया गया है।

उधर, एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो भी श्रद्धालु गंगा स्नान करने आ रहे हैं, वह सुगमता पूर्वक स्नान घाटों पर करें। जो श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ दर्शन करने के लिए मंदिर जा रहे है वे बैरिकेडिंग के अंदर ही लाइन में लगकर सुगमतापूर्वक काशी विश्वनाथ के दर्शन करे। किसी भी श्रद्धालु को कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत हमारे नजदीकी हेल्प डेस्क पर संपर्क कर मदद ले सकते है।

—दशाश्वमेध घाट पर उमड़ रही भीड़ को अस्सीघाट पर भेजा जा रहा

मौनी अमावस्या पर्व पर प्रयागराज में हुए भगदड़ के बाद यहां जिला प्रशासन सतर्क है। महास्नान पर्व पर दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ देख अफसर भीड़ प्रबंधन के साथ उन्हें सुगम स्नान के लिए डायवर्ट करते हुए गोदौलिया से अस्सी घाट की ओर भेज रहे हैं। इसके बावजूद दशाश्वमेध घाट, राजेन्द्र प्रसाद व प्रयाग घाट पर स्नानार्थियों की भारी भीड़ रही। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु मौन रहकर गंगा स्नान कर रहे हैं। इसके बाद घाट पुरोहितों को अन्न-वस्त्र दान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top