BUSINESS

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज ने निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज के शेयरों की कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

नई दिल्ली, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । फर्नीचर का कारोबार करने वाली कंपनी रेक्सप्रो एंटरप्राइजेज ने आज स्टॉक मार्केट में अपने निवेशकों को काफी निराश किया। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयर 19.31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। लिस्टिंग के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये शेयर लोअर सर्किट लेवल पर आ गया।

आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 145 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर शेयरों की 19.31 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 117 रुपये के स्तर पर लिस्टिंग हुई।

लिस्टिंग के तुरंत बाद कंपनी के आईपीओ निवेशकों को डबल शॉक उस समय लगा, जब ये शेयर टूट कर 111.15 रुपये के लोअर सर्किट लेवल पर आ गया। इस तरह कंपनी के आईपीओ निवेशकों को पहले दिन ही 23.34 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है।

रेक्सप्रो इंटरप्राइजेज का 53.65 करोड़ रुपये का आईपीओ 22 से 24 जनवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को खुदरा निवेशकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 17.67 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन 27.12 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 47.13 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 4.50 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बेचे गए हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल फैक्ट्री का रिनोवेशन करने, इक्विपमेंट की खरीदारी करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक साल 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ वार्षिक आधार पर 722 प्रतिशत उछलकर 5.18 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान कंपनी का राजस्व 32 प्रतिशत बढ़ कर 83.01 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही यानी अप्रैल से सितंबर के बीच कंपनी को 4.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हो चुका है। इस अवधि में कंपनी 49.56 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त कर चुकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक

Most Popular

To Top