Sports

आईसीसी में बड़ा बदलाव: मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने छोड़ा पद

आईसीसी सीईओ ज्योफ एलार्डिस

नई दिल्ली, 29 जनवरी (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में चल रहे उथल-पुथल के बीच एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ज्योफ एलार्डिस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आईसीसी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि नए सीईओ की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

आईसीसी में पिछले साल नवंबर से ही प्रशासनिक बदलाव का दौर चल रहा था, जब दो शीर्ष अधिकारियों को हटाया गया था। एलार्डिस का इस्तीफा इसी कड़ी में एक बड़ा झटका माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप में गड़बड़ियों के कारण प्रशासन पर सवाल उठे थे। वहीं, आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में भी कई अड़चनें आई हैं, जिससे जवाबदेही के मुद्दे उठाए जा रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर विवाद

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि एलार्डिस ने पद छोड़ने का निर्णय स्वयं लिया है। हालांकि, हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में उनकी भूमिका की जांच हो रही थी। भारतीय टीम की संभावित गैर-भागीदारी का मुद्दा लंबे समय तक अनसुलझा रहा, जिससे टूर्नामेंट की योजनाओं पर असर पड़ा। इसके अलावा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शेड्यूल जारी करने में देरी सहित कई मुद्दों को लेकर आईसीसी को पत्र लिखा था।

ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर स्टार स्पोर्ट्स ने भी टूर्नामेंट के शेड्यूल में लगातार देरी पर आपत्ति जताई थी और आईसीसी को उसके अनुबंधीय दायित्वों की याद दिलाई थी।

एलार्डिस का कार्यकाल और भविष्य की राह

ऑस्ट्रेलियाई मूल के ज्योफ एलार्डिस 2012 में आईसीसी से जुड़े थे और क्रिकेट के महाप्रबंधक के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहे। नवंबर 2021 में उन्हें सीईओ नियुक्त किया गया था। हालांकि, उनके नेतृत्व को अपेक्षाकृत कमजोर माना गया और हाल के विवादों के बाद उनके इस्तीफे की अटकलें तेज हो गई थीं।

आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह ने एलार्डिस के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा, आईसीसी बोर्ड की ओर से, मैं ज्योफ को उनके नेतृत्व और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ। उनके प्रयासों ने वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।

एलार्डिस ने अपने इस्तीफे पर कहा, आईसीसी के सीईओ के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। क्रिकेट की वैश्विक पहुँच बढ़ाने और वाणिज्यिक पहलुओं को मजबूत करने के लिए किए गए प्रयासों पर मुझे गर्व है। यह मेरे लिए नई चुनौतियों की ओर बढ़ने का सही समय है।

आईसीसी अब नए सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने जा रही है, जिससे क्रिकेट प्रशंसकों और बोर्ड के लिए आने वाले महीनों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top