मीरजापुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराड़ीह ग्राम पंचायत के मैरहवा पुरवा में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवर चुरा लिए। पीड़िता वैजंती देवी ने राजगढ़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
खोराड़ीह निवासी लल्लू राम अपने परिवार के साथ मैरहवा पुरवा में कच्चे मकान में रहते हैं। उनका पुत्र गोवा में काम करता है, जबकि बहू मायके गई हुई थी। सुबह वैजंती देवी और उनके पति दवा लेने के लिए घर में ताला बंद कर बाहर गए थे। दोपहर करीब 2 बजे जब वे लौटे, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया।
अंदर जाने पर आंगन में बिखरे हुए सामान और टूटे बक्से व अलमारी को देख उनके होश उड़ गए। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर, जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये थी, चोर लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना किया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राजगढ़ थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा