WORLD

तुर्किए में आतंक और ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आईएस के 100 संदिग्ध हिरासत में

– ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त

अंकारा, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । तुर्किए ने आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। आंतरिक मंत्री अली येरलिकाया ने जानकारी दी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियानों में पिछले सप्ताह 100 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। ये ऑपरेशन देश के 24 प्रांतों में अंकारा और इस्तांबुल जैसे प्रमुख शहरों में संचालित किए गए।

मंत्री येरलिकाया ने बताया कि गुर्ज-41 और गुर्ज-42 नामक इन अभियानों के दौरान संदिग्धों से संगठनात्मक दस्तावेज और डिजिटल सामग्री बरामद की गई। ये संदिग्ध संगठन के लिए प्रचार और वित्तीय सहायता जैसे कार्यों में संलिप्त थे।

इसके अलावा, तुर्किए में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ नार्कोकापन-9 नामक एक बड़े अभियान में 2,795 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इस ऑपरेशन में 77 प्रांतों में पुलिस की 4,000 से अधिक टीमों ने भाग लिया। अभियान के दौरान एक टन से अधिक मादक पदार्थ और 13.8 मिलियन नशीली गोलियां जब्त की गईं।

तुर्किए लंबे समय से आतंकवाद और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ संघर्षरत है। एशिया और यूरोप के बीच रणनीतिक स्थिति के कारण देश में यह समस्या गंभीर बनी हुई है। तुर्किए सरकार के इन सख्त कदमों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहा जा रहा है।

आंतरिक मंत्री येरलिकाया ने कहा कि यह अभियान तुर्किए को सुरक्षित और स्थिर बनाने के लिए जारी रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top