– मेले में लगी विधिक जागरूकता प्रदर्शनी
ग्वालियर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्वालियर व्यापार मेला घूमने आ रहे सैलानी झूला, सॉफ्टी, गरमा-गरम सूप व लजीज व्यंजनों का लुत्फ तो उठा ही रहे हैं। साथ ही अपने कानूनी ज्ञान में भी बढ़ोतरी कर रहे हैं। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला के प्रदर्शनी सेक्टर में लगी विधिक जागरुकता प्रदर्शनी उनका ज्ञान वर्धन कर रही है। विधिक जागरुकता प्रदर्शनी देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुँच रहे हैं।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर व प्रधान जिला न्यायाधीश पीसी गुप्ता के निर्देशन व सचिव आशीष दवंडे के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा ग्वालियर व्यापार मेले में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है। विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में सैलानियों के लिए विभिन्न कानूनी जानकारियों का प्रदर्शन तो किया ही गया है, साथ ही लीगल एड डिफेंस काउंसिल और पैरा लीगल वालेंटियर द्वारा प्रतिदिन लीगल एड क्लीनिक का आयोजन एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।
गणतंत्र दिवस पर विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में आयोजित किए गये विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी दीपक शर्मा द्वारा प्रदर्शनी में आए सैलानियों को विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन कराया। साथ ही मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, नि:शुल्क विधिक सहायता सहित नालसा, सालसा की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में डिप्टी चीफ़ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री प्रवीण मित्तल द्वारा भी सैलानियों को प्रदर्शनी में प्रदर्शित की गई कानूनी जानकारियों के संबध में बताया। इस अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर सनातन सेन, पीएलवी(अधिकार मित्र) स्वराज माथुर, नीतेश कुमार पाठक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संदीप शर्मा,विक्रम बहादुर सिंह सहित आगतुंक सैलानी उपस्थित रहे। विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में नालसा एवं सालसा की योजनाओं एवं विभिन्न दैनिक उपयोगी कानूनों की जानकारी से संबधित फ्लेक्स लगाये गये हैं। जिन पर नालसा टोल फ्री नंबर 15100 भी दिखाया गया है। साथ ही विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में प्रोजेक्टर के माध्यम से भी विभिन्न विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है।
विधिक जागरूकता प्रदर्शनी में प्रति दिन लीगल एड डिफेंस काउंसिल (न्याय रक्षक) प्रवीण मित्तल, गिर्राज सिंघल, ओमप्रकाश भार्गव, आदित्य सिंह, शैलेन्द्र सिकरवार एवं सन्नी पुरोहित द्वारा पीएलवी के सहयोग से विधिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर