Uttrakhand

किसानों की समस्याएं दूर करे सरकार: सुरेश कुमार छिल्लर

किसान नेता छिल्लर

हरिद्वार, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी किसान नेता सुरेश कुमार छिल्लर ने सरकार से किसानों की समस्याएं दूर करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों पर बकाया भुगतान, कर्ज माफी, एमएसपी, जानवरों से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई आदि तमाम समस्याओं से जूझ रहे किसान आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के बावजूद सरकार किसानों की सुध लेने का तैयार नहीं है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि दिल्ली में चले लंबे आंदोलन के बाद सरकार ने एमएसपी लागू करने सहित किसानों की दशा सुधारने के लिए कई वादे किए थे जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। चीनी मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया है जिसका भुगतान नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एमएसपी लागू करने के साथ देश के समस्त किसानों का कर्ज माफ करे जिससे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे किसानों को राहत मिल सके। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से मांग करते हुए कहा कि चीनी मिलों पर बकाया किसानों को तत्काल दिलाया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top