Chhattisgarh

कोरबा : कलिंगा कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों पर भेदभाव का आरोप, 12 फरवरी को काम बंद आंदोलन की चेतावनी

कोरबा : कलिंगा कंपनी के खिलाफ भड़का आक्रोश, कर्मियों ने लगाये भेदभाव का आरोप, 12 फरवरी को कंपनी के कामकाज को करेंगे बंद

कोरबा/गेवरा, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में नियोजित कलिंगा कंपनी में पुराने भूविस्थापित स्थानीय चालकों व मजदूरों को ड्यूटी ज्वाइनिंग नहीं कराने के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा है। कंपनी के अधिकारियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कर्मियों ने 12 फरवरी को काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी है ।

इस संबंध में आज मंगलवार को मुख्य महाप्रबंधक गेवरा एरिया को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि, कलिंगा कंपनी में ज्वाइनिंग नहीं दी जा रही है। साथ ही अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। कुछ कारणों से छोटी-छोटी दुर्घटना होने पर काम से बाहर निकाला जा रहा है। इंचार्ज द्वारा भेदभाव किया जा रहा है। माफीनामा लिखे जाने के बाद भी ड्यूटी नहीं दी जा रही है। समस्याओं का निवारण न होने और निकाले गए सभी कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर नहीं रखने पर काम बंद आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top