CRIME

फ्लाइट में इमरजेंसी गेट का हटाया फ्लैप, हडक़ंप मचा : बीस मिनट की देरी से हुई रवाना

jodhpur

जोधपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । एयरपोर्ट पर मंगलवार काे एक बड़ा हादसा टल गया। जोधपुर से बेंगलुरू जा रही इंडिगो की फ्लाइट में सवार यात्री ने फ्लाइट इमरजेंसी गेट के साथ छेड़छाड़ कर दी। इसके चलते यात्री को विमान से उतार कर एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि इंडिगो स्टाफ ने घटनाक्रम को लेकर रिपोर्ट दी है। जोधपुर में एक बैंक वर्कशॉप में आए गुरुग्राम निवासी बैंकर ने आज सुबह की बेंगलुरू के लिए फ्लाइट पकड़ी थी। जोधपुर-बेंगलुरु फ्लाइट में एयर होस्टेस यात्रियों को सुरक्षा मानक बता रही थी। उस समय इमरजेंसी गेट कैसे खोलें, इसको लेकर बता रही थी। इस दौरान बैंकर ने इमरजेंसी गेट के स्वीच पर लगा फ्लैप हटा कर देखने का प्रयास किया जिसके बाद होस्टेस ने इसकी सूचना पायलट को दी। इसके बाद फ्लाइट एसओपी के तहत यात्री को उतार दिया गया। यात्री से एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ ने पूछताछ की। बाद में एयरपोर्ट थाने से पुलिस एयरपोर्ट पहुंची और यात्री को थाने लेकर आए। पुलिस ने बताया कि फ्लिप हटाने से किसी तरह का सायरन नहीं बजा था, लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री को फ्लाइट से उतारा गया था।

पुलिस के अनुसार फ्लाइट में जिसने यह हरकत की है वो निजी बैंक में अधिकारी हैं। उनका नाम सिराज किदवई है। यात्री इंडिगो की फ्लाइट से जोधपुर से बेंगलुरु जा रहा था। जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस पहुंची और बैंक अधिकारी को स्थानीय थाने ले जाया गया। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि फ्लाइट सुबह दस बजकर पांच मिनट पर एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी, लेकिन करीब 20 मिनट की देरी से रवाना हुई।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top