Chhattisgarh

भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे नामांकन दाखिल करने बृजमाेहन सहित दिग्गजाें के साथ पहुंची कलेक्टर दफ़्तर 

भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे नामांकन दाखिल करने बृजमाेहन सहित दिग्गज नेताओं के साथ जाते हुए
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात करते भाजपा प्रत्याशी मीनल चाैबे
भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे नामांकन दाखिल करने बृजमाेहन सहित दिग्गज नेताओं के साथ जाते हुए

रायपुर 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निगम रायपुर की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे आज मंगलवार काे नामांकन दाखिल करने से पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर विधायक राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा और सुनील सोनी मौजूद रहे। इसके बाद महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे समेत भाजपा के सभी 70 पार्षद अपना नामांकन दाखिल कलेक्टर कार्यालय पहुंचे।इस दौरान महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने कहा कि, रायपुर की जनता ने नगर निगम में तीन बार कांग्रेस का कार्यकाल देखा है, भ्रष्टाचार और कुशासन का पर्याय बन कर रह गए थे। इस बार जनता विकास की संभावनाएं भारतीय जनता पार्टी में देख रही है। मोदी की गारंटी पूरी हुई यह इस बात का प्रमाण है निश्चित तौर पर जनादेश भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होगा। राज्य सरकार के साथ- साथ नगरीय निकाय में भी मिलकर काम करेंगे और स्वच्छ और विकसित रायपुर बनाकर एक नयी पहचान दिलाएंगे।इससे पहले आज सुबह मीनल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, रायपुर दक्षिण के विधायक पुरंदर मिश्रा, रायपुर उत्तर के विधायक सुनील सोनी भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि नगरीय निकाय और त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव लोकतंत्र की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इनमें चुनाव होने जा रहे हैं। बड़े ही सौभाग्य की बात है कि रायपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे और 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं, सभी को शुभकामनाएं प्रदान करता हूं। महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे को नगर निगम में पार्षद सहित नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने का लंबा अनुभव है इसका लाभ अवश्य मिलेगा।उल्लेखनीय है कि आज नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top