CRIME

फतहाबाद में एमबीबीएस का छात्र हुआ साइबर ठगी का शिकार, 1.46 लाख की ठगी

साइबर थाना फतेहाबाद

फतेहाबाद, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । फतेहाबाद के गांव ढिंगसरा के एक युवक के साइबर ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। एमबीबीएस के इस छात्र से ठगों ने एक लाख 46 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे में पीड़ित युवक की शिकायत पर साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव ढिंगसरा निवासी बलिन्द्र ने कहा है कि वह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कर रहा है। उसकी अग्रोहा में मेडिकल की भी दुकान है। गत दिवस उसके पास व्हाटसएप कॉल आई फोन करने वाले ने कहा कि वह बालाजी ट्रेडर्स से बोल रहा है और उसके मेडिकल स्टोर की 60 हजार रुपये की पमेंट बकाया व 50 हजार रुपये नए ऑर्डर के जमा करवाने है। इसके बाद उसके व्हाटसएप पर एक क्यूआर कोड भेज दिया। जब उसने उक्त क्यूआर कोड पर कुल 1 लाख 46 हजार 500 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो वह नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद उसने काफी कोशिश की लेकिन फोन पर कोई सम्पर्क नहीं हुआ तो उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला। इस पर उसने तुरंत ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top