CRIME

सोशल मीडिया के जरिए  सीएम पर अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ एफआईआर, आरोपित फरार

सम्बंधित थाना कल्याणपुर की फ़ाइल फोटो

कानपुर, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । कल्याणपुर पुलिस ने महाकुंभ में स्नान के दौरान सोशल मीडिया पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपित की तलाश के लिए दबिश भी दी जा रही है। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने खुद वादी बनकर मुकदमा दर्ज किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक पांडेय ने बताया कि आवास विकास नंबर-1 इलाके में रहने वाले विनय कुमार नाम के युवक ने सीएम योगी आदित्यनाथ की संगम स्नान के दौरान ली गई, तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। इस फोटो को लेकर लोगों ने आक्रोश जाहिर किया। मामले की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने में तैनात पनकी रोड चौकी प्रभारी सूर्य प्रकाश दुबे की तहरीर पर आरोपित विनय के खिलाफ मंगलवार को आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मामले को लेकर साइबर सेल को भी जांच सौंपी गई है। आरोपित का सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाला जा रहा है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

11 जनवरी को भी इसी तरह विशाल व्यास नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मौजूदा सरकार और राम मंदिर को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसके बाद पुलिस ने उसे रावतपुर स्थित उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया था।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top