Jammu & Kashmir

रियासी के बग्गा में एक वाहन के पलट जाने से दो एसपीओ समेत चार लोग घायल

रियासी, 28 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रियासी के बग्गा इलाके में बीएमजी रोड के पास एक वाहन के पलट जाने से दो विशेष पुलिस अधिकारियों (एसपीओ) समेत चार लोग घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह चसाना से माहौर जाते समय बीएमजी रोड, बग्गा के पास एक टेम्पो पलट गया। घायलों में बधोरा बग्गा की 65 वर्षीय महिला, चन्ना कोटल के 30 वर्षीय एसपीओ, बाथोई के 43 वर्षीय एसपीओ और सुंगली कोटे के एक 23 वर्षीय युवा शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए सीएचसी माहौर ले जाया गया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top