CRIME

20 हजार रुपये और जेवर लेकर भतीजा संग भागी महिला, केस दर्ज

दो बीघा जमीन बेचने के नाम पर 8.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, केस दर्ज

मुरादाबाद, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद जनपद के थाना छजलैट क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक द्वारा अपनी रिश्ते की चाची को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। थाना पुलिस ने शिकायकर्ता की भतीजे के खिलाफ सोमवार को केस दर्ज कर लिया और युवती की तलाश प्रारंभ कर दी। पीड़ित के अनुसार घर में रखे 20 हजार रुपये और जेवर भी गायब है।

थाना छजलैट क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने सोमवार को थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रविवार शाम को वह फर्म में मजदूरी करके घर लौटा तो उसकी पत्नी घर से गायब थी। साथ ही घर में रखी 20 हजार की नगदी और जेवर भी गायब थे। उसने देर रात तक पत्नी की तलाश की मगर उसका कहीं अता पता नहीं चला। आज सुबह उसके पड़ोसियों ने बताया कि रविवार दोपहर में उन्होंने उसकी पत्नी को उसके भतीजे के साथ गांव से बाहर जाते हुए देखा था। शिकायकर्ता पीड़ित ने बताया कि उसका भतीजा छजलैट में एक दुकान पर काम करता है। उसने उस दुकान पर जाकर पता किया तो कल दोपहर में वह दुकान से बिना कुछ कहे चला गया था। उसने अपने भतीजे पर अपनी पत्नी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top