बांदा, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंश लगातार हादसों की वजह बन रहे हैं। भतीजे की शादी से लौटते समय तेज रफ्तार बाइक एक सांड़ से टकरा गई, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया।
बिसंडा कस्बे के पल्हरी गांव की रहने वाली 40 वर्षीय सुमन देवी, पत्नी स्वर्गीय रघुवंश मणि त्रिपाठी, 19 जनवरी को अपनी बहन रानी के पुत्र की शादी में अछरौड़ गांव गई थीं। शनिवार देर शाम वह अपने 20 वर्षीय दामाद लवकुश मिश्रा के साथ बाइक पर घर लौट रही थीं। मुरवल और पल्हरी गांव के बीच उनकी बाइक अचानक सड़क पर आए बेसहारा सांड़ से टकरा गई। इस हादसे में सुमन और लवकुश बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी बबेरू पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही सुमन ने दम तोड़ दिया। सुमन के देवर वेद मणि ने साेमवार काे बताया कि मृतका के पति का सात साल पहले बीमारी के कारण निधन हो गया था। सुमन पांच बीघा जमीन पर खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थीं। उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। हादसे के बाद परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय समाजसेवी पीसी पटेल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह