Madhya Pradesh

झाबुआ: क्राईम मीटिंग में महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायतों के संबंध में लापरवाही नहीं बरतने के दिए गए निर्देश 

पुलिस कंट्रोल रूम में हुई क्राइम मीटिंग

झाबुआ, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में सोमवार को एसपी द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई। मीटिंग में एक तरफ जहां महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायतों के संबंध में लापरवाही नहीं बरतने के सख्त निर्देश दिए गए, वहीं लंबित अपराधों एवं शिकायतों की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से सभी एसडीओपी सहित थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित मामलों पर चर्चा कर समाधान निकालने हेतु कहा गया। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ प्रेमलाल कुर्वे, डीएसपी कमलेश शर्मा, समस्त एसडीओपी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

मीटिंग में पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ल ने महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायतों के संबंध में निर्देश दिया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। एसपी ने जिले में लंबित समंस, वारंटों एवं सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की भी समीक्षा की, साथ ही गुम नाबालिकों की पतारसी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

एसपी ने कहा कि जिले में नशाखोरी पर अंकुश लगाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इस हेतु अवैध मादक पदार्थों के सेवन, परिवहन, विक्रय आदि पर कड़ी नजर रखने व प्रभावी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए, साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में नियमित रूप से गस्त एवं चेकिंग किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये साथ ही जिले में बाहर से आने वाले लोगो की जानकारी एकत्रित करने व संदिग्ध पाए जाने पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए, साथ ही किरायेदार, किराए की दुकानों आदि के वेरिफिकेशन करने के भी निर्देश भी दिए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top