HimachalPradesh

टीबी उन्मूलन  100 डेज कैंपेन, 34 मामले आए सामने 

नाहन, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने के उद्देश्य से 100 डेज टीबी उन्मूलन कैंपेन चलाया जा रहा है। इस कैंपेन के तहत उन लोगों को चयनित किया गया है जो या तो पहले टीबी से ग्रसित रहे हैं या जिनमें खांसी, बुखार और थकान जैसी समस्या है।

जिला सिरमौर में इस कैंपेन का लक्षित जनसंख्या 75,000 है जिनमें से अब तक 46,270 लोगों की जांच की जा चुकी है। अब तक 34 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इस चयनित जनसंख्या की जांच 16 विभिन्न वर्गों में की जा रही है, जिसमें स्पुटम जांच के साथ एक्स-रे भी आवश्यकता के अनुसार किए जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक ने बताया कि जिले में टीबी मुक्त अभियान तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 100 एक्स-रे किए जा रहे हैं और इन जांचों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि समय रहते टीबी के मरीजों का इलाज शुरू किया जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top