RAJASTHAN

जयपुर मैराथन: टी शर्ट एंड मेडल लॉन्च

एयू जयपुर मैराथन- टी - शर्ट एंड मेडल लॉन्च

जयपुर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । पहली बार जयपुर मैराथन में एक कलरफुल मैडल दिया जायेगा, जिसमे खूबसूरत हवामहल अपनी गुलाबी रंग में होगा, साथ ही टी शर्ट में पीला रंग बसन्त के रंग बिखेरता नज़र आएगा। वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा आयोजित ‘दौड़ते कदमों का उत्सव’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन के टीशर्ट तथा मैडल लॉन्च का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि, मैराथन में जयपुरवासियों का सहयोग और उत्साह ही इसे सफल बनाते हैं। इस बार हमने दाे वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा है।

मैडल लांच पंडित सुरेश मिश्रा, विमल जैन, सचिंदर भिंडर, डॉ नीरज अग्रवाल, डॉ एस पी पाटीदार, मुकेश मिश्रा, करण सिंह यादव, अनिल बगरिया, एच सी गनेशिया, एल सी भारतीय, संजय बियानी, राजीव बियानी, योगाचार्य ढाकाराम, डॉ संदीप जैन, योगेश मिश्रा, प्रवीण तिजारिया और एडवोकेट कमलेश शर्मा सहित आयोजन समिति ने किया।

42 किलाेमीटर, 21 किलाेमीटर, 10 किलाेमीटर , 5 किलाेमीटर तथा 6 किलाेमीटर के लिए मिस राजस्थान की मॉडल्स और जयपुर रनरस क्लब की फीमेल डायरेक्टर ने रैंप वाक करके टीशर्ट लॉन्च की।

आयोजक अनूप बरतरिया ने कहा कि शहर के युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरुक रहने के संदेश देने के साथ 16वीं एयू जयपुर मैराथन में 90 श्रेणियों में कुल 25 लाख रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top