Uttar Pradesh

बाबा साहब के मान पर चर्चा, घर-घर पहुंचेगा पीडीए पर्चा : सपा नगर अध्यक्ष

कार्यक्रम के दौरान समाजवादी कार्यकर्ता

कानपुर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । पीडीए की युवा टीम बाबा साहब के मान पर चर्चा कर अब घर-घर पीडीए पर्चा पहुंचाया जाएगा। अभियान के तहत पीडीए टीम प्रत्येक परिवार के घरों तक पहुंच कर डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नीतियों से अवगत कराएगी, क्योंकि पूरे शहर में पीडीए आंकलन रिपोर्ट के आधार पर बेरोजगारी की समस्या भयावह रुप लेती जा रही है। जिसके कारण बजारों में भी क्रय शक्ति गिरने से व्यापारी वर्ग परेशान है। रोजगार और व्यापार की बात न कर केवल जनता का ध्यान भटकाने का काम भाजपा की ओर से किया जा रहा है। यह बातें सोमवार को सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद ने नानाराव पार्क स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पीडीए पंचायत कार्यक्रम के दौरान कही।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पीडीए पंचायत अभियान के प्रथम दिन सपा कार्यकर्ताओं ने फ्रंटल संगठनों पीडीए की युवा टीम की ओर से सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में विशाल पीडीए पंचायत कार्यक्रम नानाराव पार्क स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर किया गया।

पीडीए पंचायत का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया। पीडीए पंचायत को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीडीए पंचायत 27 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगी। एक महीना लगातार पीडीए पंचायत पांचों विधानसभाओं की 78 वार्डों में होगी। जिसमें पीडीए की युवा टीम घर-घर जाकर इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करेगी। क्योंकि सरकार की नीतियों और तानाशाही के चलते समाज का हर वर्ग परेशान है। जिस तरह से नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर छोटे-छोटे फुटपाथी दुकानदारों को उजाड़ रही है लेकिन गलियों में हजारों टन बजबजा रहा कूड़ा नजर नहीं आ रहा है। नकली दवाइयों से मरीज परेशान है लेकिन सरकार जनता के हितों पर ध्यान न देकर आपसी प्रेम में दरार पैदा करने का काम कर रही है।पीडीए पंचायत में पूर्व मंत्री सुरेंद्र मोहन अग्रवाल, विधायक नसीम सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेयी, प्रदेश सचिव केके शुक्ला, पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट, महानगर के महासचिव संजय सिंह, बंटी सेंगर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू, नंदलाल जायसवाल, रजत मिश्रा, शबाब अबरार, दीपक खोटे, राजेंद्र प्रसाद कोरी, हेमंत यादव, मनोज चौरसिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top