Jharkhand

विद्यालय स्तर पर बांटे जाएंगे सहायक आचार्य के लिए सृजित 345 पद

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ जिले में प्रारंभिक शिक्षा को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन ने कार्य प्रारंभ कर दिया है। सोमवार को डीसी चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएसई संजीत कुमार के द्वारा जानकारी दी गई कि विभागीय निर्देशानुसार रामगढ़ जिला के लिए सहायक आचार्य के वर्ग एक से पांच के लिए 345 एवं वर्ग छह से आठ के लिए 429 पदों का सृजन किया गया है। जिसके विरुद्ध पूर्व में वर्ग एक से पांच तक के लिए सृजित कुल 345 पदों का प्रत्यर्पण किया जाना है।

बैठक के दौरान उपायुक्त के जरिये समिति के अन्य सदस्यों के साथ पूर्व में सृजित कुल 345 पदों के विद्यालय स्तर पर प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इन सब के अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने मर्जर के उपरांत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाली पड़े स्कूल के भवनों के सकारात्मक उपयोग को लेकर भी सभी के साथ चर्चा की ।

जिला शिक्षा अधीक्षक को 15 फरवरी तक इस संबंध में योजना बनाने का निर्देश दिया। बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बढकागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, डीडीसी रोबिन टोप्पो, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल सहित अन्य लोगों उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top