RAJASTHAN

अग्र समाज के बच्चे व्यापार के साथ राजनीति में भी आगे आए – दामोदर अग्रवाल

अग्र समाज के बच्चे व्यापार के साथ राजनीति में भी आगे आए - दामोदर अग्रवाल

अजमेर 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । भीलवाड़ा के सांसद दामोदर अग्रवाल ने अजमेर में सोमवार को कहा कि 5 करोड़ से ज्यादा संख्या में होने के बावजूद अग्र समाज अपना वजूद नहीं दिखा पाता क्योंकि अग्र समाज खुद अंदर से मजबूत नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आज समय की मांग है कि अग्र समाज के बच्चों को व्यापार के साथ राजनीति व ब्यूरोक्रेसी में आगे आना चाहिए। बच्चे राजनीति में आएंगे तो सब मांगे स्वतः ही पूरी हो जाएगी क्योंकि जब तक विधान सभा और लोकसभा में समाज का पूरा प्रतिनिधित्व नहीं होगा समाज के लोग चुनकर नहीं जायेंगे तब तक कोई नहीं सुनेगा।

सांसद दामोदर अग्रवाल के अजमेर आगमन पर सकल अग्रवाल समाज अजमेर व अग्रवाल पाठशाला सभा के तत्वाधान में अग्रवाल पाठशाला के सभा भवन में उनका स्वागत अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। दामोदर अग्रवाल इसी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अग्रबंधुओं को एकजुट होने का मंत्र दे रहे थे।

दामोदर अग्रवाल ने आगाह किया कि राजनीति का सफर सुनहरा सफर नहीं है इसमें परिश्रम, धैर्य, एकाग्रता व एकता की आवश्यकता है। दामोदर अग्रवाल ने नारा दिया अग्र एकता – आज की आवश्यकता है। अग्रवाल ने अग्र भागवत के महत्व को भी बताया और घर में इसे पढ़ने तथा अग्रसेन जी की जीवनी के बारे में जानकारी देने की आवश्यकता दर्शाई।

अभिनन्दन कार्यक्रम संयोजक अशोक पंसारी ने सकल अग्रवाल समाज की ओर से अग्रवाल का अभिनन्दन करते हुए समाज के विकास के कुछ प्रस्ताव रखे जिसमें पुष्कर में समाज की धर्मशाला के लिए जगह उपलब्ध कराने, भगवान अग्रसेन जी के जीवन चरित्र को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल करने, व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन करने, अग्रसेन कल्याण बोर्ड का गठन करने, प्रशासनिक सेवाओं में महत्व, आरक्षण की शर्तों में राजस्थान की तर्ज पर केंद्र सरकार द्वारा भी सरलीकरण कर पूरे देश में अपनाए जाने (जिसमें स्वर्ण जाति के लोगों के लिए नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता है ) आदि मांगे शामिल हैं।

इससे पहले अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल, कार्यक्रम संयोजक अशोक पंसारी, गिरधारीलाल मंगल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, प्रवीण अग्रवाल व दीपक ऐरन तथा अन्य प्रमुख अग्रवाल बंधुओं ने मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल का माल्यार्पण कर, साफ़ा बांधकर व शॉल औढाकर तथा अग्र भागवत ग्रंथ भेंट कर अभिनंदन किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष सीताराम गोयल ने की। उन्होंने भी विभिन्न समस्याओं की ओर सांसद दामोदर अग्रवाल का ध्यान आकर्षित किया, कार्यक्रम का संचालन संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल ने किया तथा अंत में संयोजक गिरधारी मंगल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top