Assam

एरी को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का प्रयास: पीयूष 

टोपातली में आयोजित एरी कृषि विज्ञान मेले में मंत्री पीयूष हजारिका की तस्वीर।

– टोपातली एरी मूल बीज फार्म में मंत्री पीयूष हजारिका

मोरीगांव (असम), 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । डिमोरिया के टोपातली स्थित एरी मूल बीज फार्म में आयोजित एरी कृषि विज्ञान मेले में आज मंत्री पीयूष हजारिका ने भाग लिया। उन्होंने कहा कहा कि भारत सरकार के केंद्रीय रेशम बोर्ड के तहत यह एरी मूल बीज फार्म राज्य के विभिन्न क्षेत्रों के मूंगा उत्पादनकर्ताओं को वैश्विक मंच तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है।

मुख्य रूप से डिमोरिया, जागीरोड, टोपातली के साथ-साथ निचले असम के बाको, धूपधारा, चानडूबी, छयगांव, ग्वालपाड़ा आदि क्षेत्रों के मूंगा पालनकर्ताओं ने मूंगा उत्पादन के जरिए राज्य के गौरव मूंगा उद्योग को आगे बढ़ाया है। इनमें से कई महिला एरी पालनकर्ता मूंगा उत्पादन से हर साल 1 लाख से 3 लाख रुपये तक की आय अर्जित कर रही हैं। इन मूंगा पालनकर्ताओं को नई उत्पादन तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित एरी कृषि विज्ञान मेले में मंत्री पीयूष हजारिका ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। उन्होंने मूंगा पालनकर्ताओं से बातचीत की और वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एरी पालनकर्ताओं को सम्मानित भी किया।

मंत्री ने भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के तहत मूंगा और एरी रेशम कीट बीज संगठन की प्रशंसा की, जिसने विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top