कानपुर, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके में रहने वाली एक 24 वर्षीय दलित युवती ने नर्वल के रहने वाले गोविंद नाम के युवक पर तीन साल लिव इन के बाद कोर्ट मैरिज कर घर से भगाने का गंभीर आरोप लगाया है। युवती के मुताबिक मामले में नर्वल प्रधान दो लाख रुपये में समझौते का दबाव बना रहा है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी एक महिला मित्र के जरिये नर्वल थाना क्षेत्र के जरकला गांव के रहने वाले गोविंद पाल से मुलाकात और दोस्ती हुई और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी करने का फैसला लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपित ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक लिव इन में रखा इस बीच वह गर्भवती हुई तो गोविंद ने उसका गर्भपात करा दिया। अब युवती को लगने लगा कि आरोपित उसे केवल बहका रहा है इसलिए उसने आरोपित से शादी का दबाव बनाया तो उसने 19 नवंबर को मंधना स्थित आर्य समाज से शादी और फिर कोर्ट मैरिज कर ली लेकिन शादी की जानकारी सामाजिक रूप से किसी को नहीं बताई। शादी की बात जैसे ही लड़के के घर वालों को पता चली तो उन्होंने युवती के दलित होने का विरोध किया। जिसके बाद आरोपित इससे आश्वासित करते हुए कहा कि वह अपने घर वालों को शादी के लिए राजी करके सामूहिक रूप से शादी कर अपने साथ रखेगा लेकिन 28 नवंबर को उसने युवती को जाति सूचक गालियां देते हुए घर से यह कहकर भगा दिया कि वह अपने घर वालों की मर्जी के बिना शादी नहीं कर सकता है। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि नर्वल के जरकला का प्रधान और गोविंद उसे फोन करके दबाव बना रहे हैं। साथ ही प्रधान मामले में दो लाख रुपये लेकर समझौता करने का दबाव बना रहा है।
अपर पुलिस उपायुक्त महेश कुमार ने साेमवार काे बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपित गोविंद और जरकला निवासी प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप