Jharkhand

कुष्ठ रोगियों के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

लोहरदगा, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

लोहरदगा जिला मे कुष्ठ रोगियों की पहचान और कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए 30 जनवरी से 13 फरवरी 2025 तक जिला में अभियान चलाया जाएगा।

इस अभियान को सफल बनाने के लिए सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी की अध्यक्षा में आयोजित हुई। बैठक में अभियान के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ गौतम ने बताया कि यह अभियान उक्त तिथि में जिला के सभी प्रखण्डों में ग्राम स्तर पर चलाया जाएगा। इसमें सहिया, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिकाओं की मदद से घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी। ग्राम सभाएं भी होंगी।

डॉ गौतम ने कुष्ठ रोग के फैलने के कारण, ईलाज, अभियान के लिए बनाये गये कार्यक्रम के स्वरूप की जानकारी दी।

बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिला में कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए जो अभियान चलाया जाएगा। उसे सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर कार्य करें। जहां पहले से कुष्ठ रोगियों की पहचान होती रही है वहां विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

रोगियों के लिए पहचान के लिए सही से उसकी रूपरेखा तैयार करें। जिन रोगियों के बाद ईलाज चलेगा उन पर निरंतर नजर बनाये रखना जरूरी है। स्कूलों में जो बैठक अभिभावकों के साथ होती है। उसमें भी बच्चों के माता-पिता को जागरूक किया जाए। किसी भी संभावित मामले को नजरअंदाज नहीं किया जाए। बैठक में सिविल डॉ शंभूनाथ चौधरी, डॉ डीएन सिंह, सुलामी होरो, डीपीएम नाजिश अख्तर, एपिडेमोलॉजिस्ट प्रशांत चौहान समेत सभी चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top