
सोनीपत, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत
में गोहाना पुलिस ने मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों
की पहचान सोनीपत के महमूदपुर निवासी प्रदीप उर्फ काला और अमित उर्फ मित्ता के रूप में
हुई है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। पुलिस सोमवार को अदालत में पेश कर एक दिन
के पुलिस रिमांड पर लिया है।
मुंडलाना
निवासी अक्षय सोनीपत से आईसीएस से कोचिंग करके लौटते समय 25 जनवरी सोनीपत-गोहाना टी-प्वाइंट
पर छाना झपटी हुई। जब छात्र बस से उतरने के बाद जब वह पानीपत चुंगी की तरफ जा रहा था,
तभी एचएफ डीलक्स बाइक पर सवार दो युवकों ने उसके हाथ से फोन छीन लिया और पानीपत चुंगी
की तरफ भाग गए। पीड़ित
की शिकायत पर थाना शहर गोहाना में मामला दर्ज किया गया। सहायक उप निरीक्षक राकेश के
नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच के दौरान बाइक नंबर के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार
कर लिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
