Delhi

बुरी तरह से जली हालत में मिला महिला का शव 

नई दिल्ली, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । गाजीपुर इलाके में रविवार तड़के एक महिला का क्षत-विक्षत हालत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव बुरी तरह से जला हुआ था। बताया गया कि करीब 20 से 35 साल के बीच उसकी उम्र होगी। बुरी तरह जलने के साथ ही शव के पास से ऐसे कोई कागजात नहीं मिले हैं जिससे कि उसकी पहचान हो सके।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए उसे अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।

स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम व एफएसएल की टीमों को भी मौके पर जांच के लिए बुलाया गया। सभी टीमों ने मौके से जरूरी सुराग जुटाए हैं। फॉरेंसिक टीम के अलावा तकनीकि विशेषज्ञों की मदद लेते हुए पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव को वहां किसने फेंका, इसका पता लगाने के लिए पुलिस मौके के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।

पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मामले में रविवार तड़के करीब 4.10 बजे गाजीपुर थाने में जली हालत में लावारिस शव मिलने की पीसीआर कॉल मिली थी। इसके बाद पुलिस तत्काल गाजीपुर पेपर मार्केट में अंबेडकर चौक के पास पहुंची। वहां एक शव पूरी तरह से जली हालत में मिला। जांच के दौरान शव की उम्र 20 से 35 साल के बीच आंकी गई है। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में लगी हुई हैं और शव व आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

बैग में भरकर फेंकने के बाद लगाई आग

सूत्रों का कहना है कि शव को एक बैग में भरकर गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में फेंका गया था। उसके बाद शव की पहचान को छिपाने के लिए बैग समेत शव में आग लगा दी गई। इसके अलावा जिस कार से बैग को सड़क किनारे फेंका गया, वह कोंडली की तरफ से आई थी। दावा है कि महिला की हत्या कहीं और की गई, बाद में शव को गाजीपुर इलाके में फेंककर पहचान छिपाने के लिए शव में आग लगा दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top