Uttrakhand

(अपडेट ) हरिद्वार में विधायक के कार्यालय पर फायरिंग और झड़प, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन गिरफ्तार

पुलिस हिरासत में कुंवर प्रणव चैंपियन

हरिद्वार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन द्वारा वर्तमान विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर की गई फायरिंग और झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार पुलिस ने रुड़की में मुकदमा पंजीकृत किया है। उधर देहरादून की नेहरू नगर पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हिरासत में लेकर हरिद्वार के लिए रवाना किया है। दूसरी ओर विधायक उमेश शर्मा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह गुस्से में पिस्तौल लहराते हुए नजर आ रहे हैं।

रविवार को हुई इस घटना के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए रुड़की में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं। इसी बीच खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन को देहरादून पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उन्हें लेकर हरिद्वार के लिए रवाना हो गयी है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने कहा कि कुंवर प्रणव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा पुलिस पूरे घटनाक्रम पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। इस मामले में शामिल लोगों को चिह्नित करने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दोनों पार्टियों के समर्थकों से संयम बनाए रखने की अपील भी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top