![विजय टीम को शील्ड प्रदान करते अधिकारी विजय टीम को शील्ड प्रदान करते अधिकारी](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/ca9b5c8b3a0803b468e408b16e1b1a5b_1573922500.jpg)
![एसडीओ को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब एसडीओ को मिला मैन ऑफ द मैच का खिताब](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/93ebf300b2fc19b35cd4bea2923f67e2_787536291.jpg)
![क्रिकेट मैच में शामिल प्रशासन और मीडिया की टीम क्रिकेट मैच में शामिल प्रशासन और मीडिया की टीम](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/a946572382ec41ddef3215e113a4a1b1_181344466.jpg)
रामगढ़, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । सड़क सुरक्षा माह के तहत चल रहे जागरूकता कार्यक्रम को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी जारी रखा गया। रविवार को जिला प्रशासन रामगढ़ एवं मीडिया प्रतिनिधि रामगढ़ के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन सिद्धो कान्हू स्टेडियम में किया गया।
इस दौरान डीसी चंदन कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने सर्वप्रथम सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करने के बाद मैच का शुभारंभ किया। टॉस मीडिया प्रतिनिधियों की टीम ने जीता एवं पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मीडिया प्रतिनिधियों की टीम ने 16 ओवर में 95 रन बनाएं। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन रामगढ़ की टीम ने 11 ओवर 2 गेंद में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
विजेता टीम जिला प्रशासन रामगढ़ एवं उपविजेता टीम मीडिया प्रतिनिधि रामगढ़ को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं खेल के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी को दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)