Jharkhand

रामगढ़ में 76वें गणतंत्र दिवस पर डीसी -एसपी ने  फहराया राष्ट्रीय ध्वज

झंडोत्तोलन करते डीसी चंदन कुमार
सम्मानित करते अधिकारी
परेड का निरीक्षण करते डीसी एसपी

16 विभागों ने निकाली आकर्षक झांकी, परेड ने भी लोगों का मन मोहा

रामगढ़, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) ।

रामगढ़ जिले के सिद्धो कान्हो मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर डीसी चंदन कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर लोगों को बधाई दी। डीसी चंदन कुमार एवं एसपी अजय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि सन 1950 में हमारे देश का संविधान प्रभावी हुआ और इसके साथ ही एक स्वतंत्र गणतंत्र की स्थापना का हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपना साकार हुआ। आज हम सभी के जरिये देश के निर्माण में अपने योगदान को और मजबूत करने का संकल्प लेने तथा एक नागरिक के रूप में अपने उत्तरदायित्वों को पुनः दोहराने का अवसर भी है। प्रशासन और सरकार के जरिये सभी नागरिकों के लिए, विशेष रूप से पिछड़े और वंचित लोगों को प्राथमिकता देते हुए, सभी के विकास के लिए कई कार्य किये जा रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों के माध्यम से आधारभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

डीसी ने कहा कि रामगढ जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। शिक्षा के क्षेत्र में सभी को शिक्षा उपलब्ध हो, इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए स्कूलों में आधारभूत संरचनाएं, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। रामगढ़ जिले के 08 विद्यालयों का चयन पीएम श्री विद्यालय के लिए किया गया है। उन्होंने विभिन्न विभागों के जरिये रामगढ़ जिले में किए गए विकास कार्यों को भी जनता के बीच रखा।

इस मौके पर बेहतर झांकी और परेड के लिए लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही वैसे लोग भी सम्मानित हुए, जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र से अलग हटकर विकास कार्य में अपनी भागीदारी निभाई थी।

इसके अलावा एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन में एसपी अजय कुमार, डीडीसी कार्यालय में डीडीसी रोबिन टोप्पो, एसडीओ कार्यालय में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top