![आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी में मनाए गए 76वें गणतंत्र दिवस की तस्वीर। आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी में मनाए गए 76वें गणतंत्र दिवस की तस्वीर।](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/f14e55be3813dc1a51f363c32bdf3167_915810941.jpg)
![आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी में मनाए गए 76वें गणतंत्र दिवस की तस्वीर। आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी में मनाए गए 76वें गणतंत्र दिवस की तस्वीर।](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/07ebe64c7ee6371c01e028c35fdcc077_1731360522.jpg)
गुवाहाटी, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । आर्मी पब्लिक स्कूल नारंगी ने स्कूल प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. बंदना बरुवा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रगान के साथ हुई। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स के नेतृत्व में छात्रों ने अनुशासन और तालमेल का परिचय देते हुए प्रभावशाली मार्च पास्ट किया।
प्रधानाचार्या डॉ. बंदना बरुवा ने सभा को संबोधित करते हुए गणतंत्र दिवस के महत्व और संविधान में निहित मूल्यों को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में स्कूल गायक दल द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसने माहौल को देशप्रेम से सराबोर कर दिया। इसके बाद छात्रों ने ‘गणतंत्र दिवस का महत्व’ पर हिंदी में और ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचार’ पर अंग्रेजी में भाषण दिए।
आर्मी पब्लिक स्कूल नरंगी में गणतंत्र दिवस का यह आयोजन देश की समृद्ध विरासत और संस्कृति की याद दिलाने के साथ ही छात्रों को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनने की प्रेरणा भी देता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)