Assam

सैनिक स्कूल के छात्र को स्पीयर कॉर्प्स ने त्वरित कार्रवाई कर बचाया

स्पीयर कॉर्प्स द्वारा त्वरित कार्रवाई करके बचाए गए उत्कर्ष की उसके माता-पिता के साथ तस्वीर।

कोहिमा, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल कोरुकोंडा के छात्र उत्कर्ष मोहन भनारकर बीते 19 दिसंबर को सिकंदराबाद से विजयनगरम की यात्रा के दौरान लापता हो गये थे।

23 जनवरी को उत्कर्ष ने अपने पिता को सूचित किया कि उन्हें अपराधियों ने नशीला पदार्थ देकर लूट लिया और वह अगरतला की ओर ले जाया जा रहा है। उनके माता-पिता ने तुरंत स्पीयर कॉर्प्स के सैनिकों से मदद मांगी। स्पीयर कॉर्प्स ने रेलवे सुरक्षा बल और चाइल्ड वेलफेयर कमीशन के साथ समन्वय कर उत्कर्ष को अगरतला रेलवे स्टेशन पर सुरक्षित बचा लिया।

बचाव के बाद उत्कर्ष को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और 25 जनवरी को नागरिक उड़ान के माध्यम से घर भेजा गया। उसके माता-पिता ने उत्कर्ष के वापसी पर संतोष व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top