पांवटा साहिब, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । उपमंडल पांवटा साहिब में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने तिरंगा झंडा फहराया और पुलिस गार्ड से सलामी ली। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गान सहित देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एसडीएम गुंजित सिंह चीमा ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। यह दिन भारतीय नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में यह दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है और इसी कारण यह दिन पूरे देश में धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)