![प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी अजय कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते एसपी अजय कुमार](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/bb51c8673d7b2df832e211f17bf6488a_1566061637.jpg)
![जाप्त कार जाप्त कार](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/6283745b2a997531b467d83e3907fa04_1266720743.jpg)
रामगढ़, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । रंगदारी वसूलने के लिए रांची से दो व्यापारियों को अगवा किया गया था। उन दोनों व्यापारियों को रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र अंतर्गत दिग्वार गांव में छुपा कर रखा गया था। पुलिस ने न सिर्फ व्यापारियों को सकुशल बरामद किया, बल्कि 7 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। रविवार को रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि रांची के आशीष कुमार राजगढ़िया और उनके भांजे अंकित कुमार को अपराधियों के जरिये अगवा किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधियों के जरिये फिरौती मांगने के उद्देश्य से उन्हें कुजू ओपी के दीग्वार के एक घर में बंद कर रखा गया है। रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में टीम बनाकर पुलिस ने छापेमारी की।
इस दौरान सबसे पहले एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने उस ठिकाने के बारे में बताया, जहां अपहृत आशीष कुमार राजगढ़िया और उनके भांजे अंकित कुमार को रखा गया था। पुलिस ने वहां छापेमारी की और वहां से सातों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में ओडि़शा राज्य के भुवनेश्वर जिला अंतर्गत खांडेगिरी थाना क्षेत्र के कोलथिथा गांव निवासी सुजीत कुमार पटनायक, बिहार राज्य के वैशाली जिला अंतर्गत हाजीपुर थाना क्षेत्र के बलवाकुवारी गांव निवासी प्रशांत कुमार सोनू, राजा कुमार , नवादा जिले के वारसलिगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरनामा गांव निवासी रंजीत कुमार, सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव निवासी गणेश कुमार सिंह, परसा थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर गांव निवासी धीरज कुमार और तरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पोरबेडवा गांव निवासी रोहित कुमार उर्फ पप्पू कुमार शामिल है।
एसपी ने बताया कि अपराधियों के पास से फिरौती की रकम 9.46 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। इसके अलावा नोट गिनने की दो मशीनें भी मिली है। साथ ही एक स्विफ्ट कार भी जब्त किया गया है जिससे अपहरण किया गया था। इसके अलावा मोबाइल और डायरी भी बरामद हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)