Haryana

सोनीपत: देशभक्तों के संघर्ष व शहादत से मिला गणतांत्रिक भारत:निखिल मदान

26 Snp-6  सोनीपत: सोनीपत से विधायक निखिल मदान ने बतौर         मुख्य अतिथि शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम स्थित मिनि स्पोर्टस कॉपलेक्स में

सोनीपत, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । सोनीपत

से विधायक निखिल मदान ने बतौर मुख्य अतिथि शहीद मदन लाल ढींगरा स्टेडियम स्थित मिनि

स्पोर्टस कॉपलेक्स में आयोजित उपमण्डल स्तरीय 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश की

आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए जिलावासियों को बधाई दी। उन्होंने

स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देशभक्तों के लंबे संघर्ष, त्याग

व शहादत की बदौलत हमें गणतांत्रिक भारत मिला है, जिसकी एकता एवं अखंडता बनाये रखते

हुए सुरक्षा का दायित्व अब हमारा है।

उन्होंने

कहा कि हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण

के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि वे हिंसा एंव भेदभाव मुक्त वातावरण में विकास प्रक्रिया

में बराबरी का योगदान देते हुये शान से रहे सकें तथ बच्चों की अच्छी देखभाल के साथ

एक सुरक्षित वातावरण दे सकें।

इसके

पहले विधायक निखिल मदान ने परेड का निरीक्षण किया। परेड की सलामी ली। परेड टुकडियों

में प्रथम स्थान हरियाणा पुलिस के टुकड़ी का रहा जिसके कमांडर राहुल पीएसआई रहे, दूसरे

स्थान पर गर्ल्स कॉलेज की एनसीसी की छात्राएं रही व तीसरे स्थान पर होली फॅमिली कॉन्वेंट

स्कूल की टुकड़ी रही। झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग गोहाना दूसरे स्थान पर

पीएम श्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़ी उजाले खान व तीसरे स्थान पर आईटीआई गोहाना

की झांकी रही, जिन्हें मुख्यातिथि ने सम्मानित किया।

नगर

परिषद गोहाना की चेयरपर्सन रजनी विरमानी, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, नायब तहसीलदार अभिमन्यु,

उपाध्यक्ष बीजेपी सोनीपत इंद्रजीत वीरमानी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर ओम प्रकाश, अस्सिटेंट

रजिस्ट्रार प्रशांत कौशिक, एसडीओ कृषि राजेंद्र प्रसाद मेहरा, महावीर गुप्ता, रमेश

कश्यप, नर्सिंग, कृष्ण सैनी, विजय सहित अनेक विभागों के अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य

व्यक्ति मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top