Haryana

कैथल में सांसद किरण चौधरी ने फहराया तिरंगा, परेड की सलामी ली 

परेड की सलामी लेते हुए किरण चौधरी
कैथल में आयोजित कार्यक्रम में परेड की सलामी लेते हुए सांसद किरण चौधरी

कैथल, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैथल के पुलिस लाइन मैदान में रविवार को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सदस्य किरण चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने कैथल के तीरंदाज हरविंदर को पद्म श्री मिलने पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि युवाओं को ऐसे खिलाड़ियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और खेलों के क्षेत्र में प्रयास करना चाहिए।हरियाणा प्रदेश के युवा देश भर में नाम रोशन कर रहे हैं। खेलों के क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपलब्धियां हरियाणा क्षेत्र की रहती है। साथ उन्होंने संविधान के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विभिन्न विभागों की ओर से झांकियां निकाली।‌कैथल के अलावा चीका, कलायत व अन्य स्थानों पर भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top