Haryana

यमुनानगर: गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनाें काे नहीं मिला मंच पर स्थान, जताई आपत्ति

स्वतंत्रता सेनानी परिजन

यमुनानगर , 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर तेजली खेल परिसर में आयोजित समारोह में पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन द्वारा मंच पर बैठने का स्थान और सम्मान न देने को लेकर गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मुख्यातिथि रणबीर गंगवा के सामने प्रशासन द्वारा किए गए अपमान का आरोप लगाते हुए शिकायत भी की ।

रविवार को तेजली खेल परिसर में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में वहां पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन ने उनके साथ सौतेला व्यवहार करने और बैठने को लेकर स्थान न देने और न ही सम्मानित करने को लेकर रोष प्रकट किया। इसके लिए सीधे तौर पर जिला प्रशासन को इसका जिम्मेदार ठहराते हुए समारोह में पहुंचे मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा के सामने शिकायत की।

जिला स्वतंत्रता सेनानी संघ के जिला अध्यक्ष एम. एस. वर्मा और स्वतंत्रता सेनानी परिवार की करनजीत कौर ने संयुक्त रूप से कहा कि पिछले दो वर्षों से जिला प्रशासन का स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के प्रति रवैया ठीक नहीं रहा है और प्रशासन ने हमारे परिवार के द्वारा देश की आजादी में दिए गए बलिदानों और सेवा का कोई मूल्य नहीं समझा और आज यहां पर हमें अपमानित करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस बात से न हम केवल शर्मिंदा है बल्कि इस बात का भी दुख है की जिला प्रशासन द्वारा समय पर निमंत्रण पत्र न देकर और यहां पर उपस्थित होने पर बैठने का स्थान भी न देना, सम्मान तो बड़ी दूर की बात है। इस तरह के व्यवहार सभी जिला के स्वतंत्रता सेनानी परिवारों में रोष है।

उन्होंने समारोह के अंत में यहां समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के अभियांत्रिकी विभाग मंत्री रणधीर रणबीर गंगवा के सामने इस बात की शिकायत की। वही उन्होंने जिला प्रशासन के द्वारा किए गए अपमानित व्यवहार का खुलासा करते हुए कहा कि लगभग पिछले दो वर्षों से इसी प्रकार का जिला प्रशासन के द्वारा देश की आजादी के स्वतंत्रता सेनानियों से यही व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दिखावा भी ना करें और भविष्य में हम इनके बुलाने पर भी यहां नहीं आएंगे। जबकि भारत सरकार द्वारा हर राष्ट्रीय कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन को बुलाकर उनका सम्मान करने का निर्देश है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top