हिसार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं, महाविद्यालयों व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर 76वां गणतंत्र दिवस धमधाम से मनाया गया। कार्यक्रमों में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शहर के दयानंद महाविद्यालय में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत सिंह ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित सभी शिक्षकों, गैर-शिक्षकों व विद्यार्थियों को 76वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी व सभी को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस एक उत्सव मात्र नहीं है, बल्कि आत्मनिरीक्षण करने, देश के प्रति कत्र्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देने वाला एक दिन है। मंच संचालन डॉ़. छवि मंगला के द्वारा किया गया। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ़. अरुणा कद ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती शोभा चहल, डॉ. मोनिका कक्कड़, डॉ. शमी नागपाल, प्रो. मनजीत सिंह, डॉ. महेन्द्र सिंह, डाॅ. सुरूचि शर्मा, प्रो. विजय सिंह, प्रो. सुरेश कुमार, डाॅ. सुनीता लेगा, डाॅ. अर्चना मलिक, डाॅ. मीनाक्षी चैहान, प्रो मंजु शर्मा, डॉ. नीरू बाला, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ., सुरेंद्र बिश्नोई, डॉ. शर्मिला गुनपाल व सभी गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।नगर निगम कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि निगमायुक्त नीरज उपस्थित रहे और मंच का संचालन क्लर्क सुरेन्द्र वर्मा ने किया। निगमायुक्त नीरज ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी अभियंता संदीप सिहाग, कार्यकारी अभियंता संदीप धुंधवाल, एमई संदीप बेनीवाल सहित नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारतीय संविधान पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अव्वल आए प्रतिभागियों को निगमायुक्त नीरज ने सम्मानित किया।महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में गणतंत्र दिवस का आगाज मुख्य अतिथि महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी देकर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डॉ. अलका ने कहा कि भारत हर दिन हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान रच रहा है। भारतीय संविधान में समाज के सभी वर्गों के उत्थान की भावना निहित है, जिसमें सभी नागरिकों को समान अधिकार दिए गए हैं। डॉ. अलका ने कहा कि इस देश ने हमें सब कुछ दिया है। हम आजादी के साथ अपना जो जीवन जी रहे हैं ये इस देश की बदौलत है। इसलिए ये हमारा भी दायित्व है कि इस देश की उन्नति, शांति और समृद्धि के लिए अपना सर्वस्व भी देना पड़े तो सहर्ष तैयार रहें। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. लॉवेश शुक्ला, डॉ. सलिल दूबे, डॉ. प्रोमिला पांडे, डॉ. पवन अग्रवाल, सूर्यमणि पांडे, डॉ. निधि अग्रवाल व महाविद्यालय के अन्य पदाधिकारी, स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर