भागलपुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । सैनिक स्कूल गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर एवं पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी चंपानगर भागलपुर में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, डॉ मधुसूदन झा, राजकुमार ठाकुर, प्रोफेसर नंदकुमार इंदु, ममता जायसवाल एवं अन्य अतिथियों द्वारा भारत माता पूजन किया गया।
भारत माता पूजनोत्सव के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया गया।
डॉ मधुसूदन झा ने कहा कि आज का दिवस संपूर्ण भारतवासियों के लिए प्रसन्नता का दिवस है। खुशियों का पल एवं भारत के भविष्य के लिए सुनहरे सपने को साकार करने के लिए संकल्प लेने का दिवस है। गणतंत्र को स्थापित करने के लिए स्वबोध, अनुशासन, सामाजिक समरसता कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे सकारात्मक पक्ष को पहल करने का दिवस है। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि कल का भारत आज के युवाओं पर ही निर्भर है। युवाओं से ही भारत माता का मन बढ़ सकता है। छात्र राष्ट्र के धरोहर हैं। आपसे ही राष्ट्र की एकता अखंडता एवं भाईचारा सुरक्षित है। अतः राष्ट्र हित में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति, सदाचार, भाईचारा आदि सद्गुणों का विकास आवश्यक है। सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट, अग्नि चक्र, झंडा गीत, त्रिभाषा में भाषण, नृत्य, चक्र एवं योग व्यायाम आदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
आज इस अवसर पर खेलकूद एवं गणित मॉडल में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले शिशु मंदिर के 24 भैया बहनों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय की भैया बहन पलक प्रज्ञा, श्वेता, रागिनी, श्रेयसी, ओम राज एवं आचार्य अजय कुमार द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन ममता जायसवाल द्वारा किया गया। वंदे मातरम के उपरांत कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ मधुसूदन झा, अमरेश कुमार, अनुपलाल साह, प्रभाष मिश्र, प्रेम कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद साह, अनुराग महाराणा, अजय कुमार, डॉ संजीव झा, शेखर झा, राजीव लोचन झा, महेश कुंवर, दीपक कुमार झा, शशि भूषण मिश्र, अभिजीत आचार्य एवं विद्यालय के सभी आचार्य, दीदी और कर्मचारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर