Uttrakhand

अगली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनें स्वतंत्रता सेनानी परिवार

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ने मनाया गणतंत्र दिवस

हरिद्वार, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । शहीद जगदीश वत्स पार्क ज्वालापुर में गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में स्वाधीनता सेनानी पं. दुर्गा दत्त जोशी के सुपुत्र आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुनील जोशी ने ध्वजारोहण किया। शहीद जगदीश वत्स की प्रतिमा पर डॉ सुनील जोशी, जितेन्द्र रघुवंशी, आचार्य करुणेश मिश्र, वीरेन्द्र गहलौत तथा डॉ वेद प्रकाश आर्य ने माल्यार्पण किया।

इस अवसर पर डॉ जोशी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में यातनाएं सहकर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि शहीद जगदीश वत्स जिस ऋषिकुल महाविद्यालय के छात्र रहे हैं, हम भी उसी ऋषिकुल के संस्कारों में रचे बसे हैं।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कहा कि आजादी के बाद हमारे पूर्वजों ने जो स्वप्न देखे थे,अभी तक वह स्वप्न साकार नहीं हो पाए है। सरकार को उनके दायित्व का बोध कराने के लिए हमें आगे आना होगा।

आचार्य करुणेश मिश्रा ने भी अपने दादा को स्मरण करते हुए कहा कि हमें अपने कर्तृत्व एवं व्यवहार को ऐसा बनाना चाहिए कि अगली पीढ़ियां स्वतंत्रता सेनानी परिवार का होने पर गौरव की अनुभूति कर सकें। कार्यक्रम में ललित चौहान, वीरेन्द्र गहलोत, नरेंद्र कुमार वर्मा, कर्ण सिंह राणा, जोगिंद्र सिंह तनेजा, आदित्य गहलोत, आचार्य करुणेश मिश्रा, यशवंत चौहान, अनुराग सिंह गौतम, सुनील छाबड़ा, सुभाष छाबड़ा, मनीष छाबड़ा, कमल छाबड़ा, मंजुलता भारती, मनीष कुमार, शोभा गोयल, ममता धीमान, रवींद्र कुमार धीमान, परमेश चौधरी, माया चौहान, शीला चौहान, शिवेन्द्र गहलोत, ऋषभ गहलौत, उमा मिश्रा, वेद प्रकाश आर्य, अशोक चौहान तथा शिवानी सैनी सहित स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भी उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top