फरीदाबाद, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने यूपी के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।आरोपी फरीदाबाद में वाहनों की चोरी करते थे। पुलिस ने उसने पास से चोरीशुदा बाइक और मोबाइल बरामद किया है। अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश बडख़ल झील के पास खड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों को मौके से पकड़ लिया। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में योगेश और बिटटू का नाम शामिल है। योगेश यूपी के गांव गिरवा का रहने वाला है, जो एसजीएम नगर में किराए पर रह रहा है। दूसरा आरोपी बिटटू यूपी के गांव बाइबना का निवासी है, वह डबुआ कॉलोनी में किराए पर रहता है। पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों के पास से चोरी की गई बाइक और मोबाइल बरामद हुआ है। दोनों पर चोरी का एक मामला पहले भी दर्ज है। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर