चेन्नई, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । तमिल सुपरस्टार अजीत कुमार को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पद्म भूषण पुरस्कर से सम्मानित करने क ऐलान किया गया। इस सम्मान के लिए अभिनेता ने एक धन्यवाद संदेश के जरिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
अजीत कुमार ने पद्म भूषण सम्मान मिलने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किए गए पोस्ट में कहा कि मैं भारत के राष्ट्रपति से पद्म पुरस्कार प्राप्त करने के लिए बहुत विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।
अजीत कुमार ने आगे लिखा कि इस स्तर पर मान्यता मिलना सौभाग्य की बात है और मैं अपने देश में मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए शुक्रगुजार हूं। साथ ही, मैं इस बात का भी ध्यान रखता हूं कि ये सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं है, बल्कि कई लोगों के सामूहिक प्रयास और समर्थन का प्रमाण है। मैं फिल्म उद्योग के सदस्यों, जिनमें मेरे सीनियर, विभिन्न साथियों और अनगिनत अन्य लोग शामिल हैं, का हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूं। आपकी प्रेरणा, सहयोग और समर्थन ने मेरी यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसमें अन्य क्षेत्रों में भी मेरे जुनून को आगे बढ़ाना शामिल है।
उन्होंने लिखा कि मैं मोटर रेसिंग बिरादरी और स्पोर्ट्स पिस्टल और राइफल शूटिंग समुदाय द्वारा वर्षों से दिए गए सहयोग के लिए भी आभारी हूं। मैं मद्रास मोटर स्पोर्ट्स क्लब (एमएमएससी), फेडरेशन ऑफ मोटर स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया (एफएमएससीआई), स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ तमिलनाडु (एसडीएटी), नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया और चेन्नई राइफल क्लब को खेलों और खिलाड़ियों के समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे परिवार और दोस्तों आपका प्यार और समर्थन मेरे लिए एक सहारा और ताकत का स्रोत रहा है।
अजीत कुमार ने पोस्ट में अपने पिता को याद किया। उन्होंने लिखा कि काश मेरे दिवंगत पिता ये दिन देखने के लिए जिंदा होते। फिर भी, मुझे लगता है कि उन्हें इस बात पर गर्व होगा कि मैं जो कुछ भी करता हूं उसमें उनकी भावना और विरासत जिंदा रहती है। आगे उन्होंने अपनी मां और पत्नी को भी शुक्रिया कहा। उन्होंने सभी प्रशंसकों, समर्थकों और शुभचिंतकों से कहा कि आपके अटूट प्यार और समर्थन ने मेरे जुनून और समर्पण को बढ़ाया है। यह पुरस्कार जितना मेरा है, उतना ही आपका भी है। इस अविश्वसनीय सम्मान और इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए आप सभी का धन्यवाद।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ आर बी चौधरी