![76वां गणतंत्र दिवस : मुख्यमंत्री ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया तिरंगा 76वां गणतंत्र दिवस : मुख्यमंत्री ने उदयपुर सर्किट हाउस पर फहराया तिरंगा](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//26/9010f7a454a5482a60e008e15ad6952f_989414644.jpg)
उदयपुर, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार सुबह उदयपुर के सर्किट हाउस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।
शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को हवा सिंह के नेतृत्व में महाराणा प्रताप बटालियन की एक कम्पनी की टुकड़ी ने सलामी दी।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)