Uttar Pradesh

पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले छात्रों को डीएम ने किया सम्मानित

Grouo फोटो में जिलाधिकारी और फर्स्ट टाइम वोटर्स

कानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोटर बने छात्र-छात्राओं को शनिवार को सीएसए में आयोजित कार्यक्रम के जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उन्हें दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करने को कहा क्योंकि चुनाव के दौरान एक-एक वोट की गिनती से ही हार जीत का फैसला होता है।

चन्द्रशेखर कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कैलाश भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरूर डालेगें हम कार्यक्रम में जूनियर हाई स्कूल के 23 छात्र-छात्राएं हाईस्कूल एवं इण्टर कालेज के 34 छात्र-छात्राएं तथा महाविद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं, शिक्षक, सुपरवाईजर, बीएलओ, ईआरओ आदि को जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) द्वारा मतदाता शपथ भी दिलाई गयी। दस विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बाइस बीएलओ व दस सुपरवाइजरों को भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक किए जाने में सहयोग प्रदान करने के लिए डॉ. राम किशन गुप्ता, मानव विकास समिति, जवाहर नगर घाटमपुर, कुश चतुर्वेदी, पुष्पा खन्ना मेमोरियल, तिलक नगर, कानपुर नगर, वीरेन्द्र कुमार दिव्यांग एसोशिएशन बर्रा, कानपुर नगर एवं जितेन्द्र सिंह, प्रबन्धक एस०बी०आई० मुख्यालय कानपुर नगर तथा वरिष्ठ नागरिक विश्म्भर नाथ द्विवेदी को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top