Uttar Pradesh

दिव्यांगजनों को वोटिंग के लिए प्रेरित करने वाले वीरेंद्र कुमार को डीएम ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में मौजूद दिव्यांगजन
वीरेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सीएसए में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी और राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिव्यांजनों को वोट डालने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रेरित करने के लिए उनके द्वारा रैली भी निकाली गई थी।

विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष और समाजसेवी वीरेन्द्र कुमार को दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए जिलाधिकारी द्वारा सीएसए कैलाश भवन में आयोजित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि ऐसे लोग जो शारीरिक रूप से सक्षम नहीं है लेकिन वोटिंग कर समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर जागरूकता का पाठ सीखा रहे हैं। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर एडीएम सिटी, एडीएम वित्त राजस्व, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विनय उत्तम मौजूद थे। वीरेन्द्र कुमार ने मतदान जागरूकता के लिए दिव्यांगजनों की कई रैली निकाली थी। जिससे दिव्यांग मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिली थी। वीरेन्द्र कुमार को सम्मानित करने पर विकलांग एसोसिएशन के राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित,सीमा कुशवाहा, गोमती वर्मा, सरला, याशमीन, राम जानकी, जितेन्द्र गुप्ता, आशीष कुमार, धीरेन्द्र केसरवानी, अनुप त्रिपाठी, किशन अवस्थी, दिलिप कुमार, बृजेश कुमार, निहाल कठेरिया ने हर्ष व्यक्त किया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top