Uttar Pradesh

प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को दिए जाने वाले मिड डे मील का डीएम ने लिया स्वाद

गौशाला का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह
मिड डे मील की गुणवत्ता को जांचते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

कानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को बिधनू स्थित प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्थाओं और बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील योजना की स्थिति को जाना। साथ ही बच्चों के साथ मिड डे मील को खाकर उसकी गुणवत्ता को परखा। यहां की स्थिति को देख संतुष्टि जाहिर की। साथ ही उन्होंने स्थाई गौशाले की तरफ रुख किया। यहां की अव्यवस्थाओं को देख नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई की बात कही है।

बिधनू कठारा प्रथम प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मिड डे मील योजना की स्थिति को जाना व मिड डे मील को बच्चों संग खाकर उसकी गुणवत्ता भी परखी। उन्होंने विद्यालय के उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण कर बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति जानी। साथ ही मिड डे मील बनाने वाले कर्मचारियों से उनके मानदेय व बच्चों से पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। विद्यालय में सब सही पाया गया, जिस पर उन्होंने ने हर्ष व्यक्त करते बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया।

गौशाला में फैली अव्यवस्थाओं के खिलाफ दिए कार्रवाई के आदेश

इस दौरान जिलाधिकारी ने करिया झाल मजरे ग्राम पंचायत कठारा में स्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में प्रवेश करते ही जिलाधिकारी ने गोशाला का बोर्ड तो पाया लेकिन उस पर कुछ लिखा नहीं था। गायों को सूखा चारा खिलाया जा रहा है। सूखे चारे में चोकर की मात्रा मानक से कम मिली पिछले छह वर्षों में गोशाला अभी तक पूर्ण नहीं है। स्टॉक रजिस्टर व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी अपडेट नहीं मिला तथा गोवंशों को हरा चारा न मिलने व हरा चारा पर खर्च शून्य होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी संच्चिदानन्द मिश्रा पर नाराजगी व्यक्त करते हुये आवश्यक कार्यवाही करके अपडेट कराने के निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top