![मप्रः उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर ने किया मिनी मैराथन का आयोजन मप्रः उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर ने किया मिनी मैराथन का आयोजन](https://hs.sangraha.net/NBImages/3000/2025//01//25/fd25ccc38d2aa5491e4cbced0f06105a_1532444889.jpg)
भोपाल, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । देश 26 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगाँठ मना रहा है। प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति आनंद पाठक के मार्गदर्शन में उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर में त्रि-दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। आयोजन के दूसरे दिन 25 जनवरी को पर्यावरण के संरक्षण एवं स्वास्थ्य की जागरूकताको जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से “मिनी मैराथन’’ का आयोजन किया गया।
मैराथन से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के साथ पर्यावरण-संरक्षण की ओर ध्यान आकर्षित किया गया। विभिन्न संदेश बैनरों के माध्यम से उपस्थितजन को इस संबंध में प्रेरित किया गया। मैराथन का ध्येय वाक्य था- पहला सुख निरोगी काया। प्रशासनिक न्यायाधिपति न्यायमूर्ति आनंद पाठक के निर्देशन में आयोजित मैराथन में जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित अन्य अधिवक्तागण, उच्च न्यायालय की सुरक्षा में कार्यरत पुलिस एवं खण्डपीठ-ग्वालियर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण में से कुल 3 आयु वर्ग (40 वर्ष तक, 41-60 वर्ष तक एवं 60 वर्ष से अधिक) के पुरुष एवं महिला प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
मैराथन में 40 वर्ष तक के आयु वर्ग के प्रतिभागियों के लिये कुल 4 किलोमीटर की दौड़ उच्च न्यायालय परिसर एवं सिरोल पहाड़ी के मध्य नियत की गई तथा शेष अन्य आयु वर्ग के प्रतिभागीगण की दौड़ उच्च न्यायायल परिसर में ही रखी गई। विभिन्न आयु वर्ग अनुसार उक्त प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन के लिये उन्हें 26 जनवरी को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर द्वारा पहली बार आयोजित इस प्रकार की मैराथन प्रतियोगिता का सफल आयोजन अनूठा एवं प्रेरणादायक रहा। उच्च न्यायालय खण्डपीठ-ग्वालियर के त्रि-दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 25 जनवरी को बीएसएफ बैण्ड, टेकनपुर द्वारा देशभक्तिपूर्ण गीतों का वादन किया गया था।
(Udaipur Kiran) तोमर
![](https://rajasthankiran.com/wp-content/uploads/2022/09/udaipurkiran-3.png)